करछना बवाल मामले में अब तक 75 गिरफ्तार

करछना बवाल मामले में अब तक 75 गिरफ्तार

प्रयागराज। करछना बवाल मामले में पुलिस की टीमें लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अब तक पुलिस ने 75 उपद्रवियों को चिन्हित करके जेल भेज भेजने की कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना के भड़रा बाजार में हुए बवाल मामले में मंगलवार को 23 और लोगों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया गया। 

सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस तरह अब तक कुल 75 उपद्रवियों की गिरफ्तारी करके विधिक कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि 29 जून की शाम करछना थाना क्षेत्र के भड़रा बाजार में पुलिस टीम पर भीम आर्मी के कार्यकतार्ओं ने पुलिस वाहन एवं अन्य वाहनों में तोड़फोड़ किया था। इस संबंध में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां