संविधान के किसी भी शब्द को छुआ तो खैर नहीं : खरगे

होसबाले को बताया मनुस्मृति का समर्थक

संविधान के किसी भी शब्द को छुआ तो खैर नहीं : खरगे

  • वे गरीबों और कमजोर वर्ग को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते
  • कमजोर समुदायों के खिलाफ है आरएसएस

बेंगलुरु। आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने बीते दिनों संविधान की प्रस्तावना से समाजिकता और धर्मनिरपेक्षता शब्द को हटाने की बात कही। हासबाले के इस बयान के बाद देश में सियासी गर्माहट तेज होती दिख रही है। ऐसे में अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर संविधान के किसी भी शब्द को छुआ गया तो कांग्रेस उसकी कड़ी विरोधी होगी और वह अंतिम दम तक लड़ाई करेगी। 

बंगलूरू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे होसबाले को मनुस्मृति का समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि वे गरीबों और कमजोर वर्ग को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते। वे हजारों साल पुरानी व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए वे समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और संविधान के मुख्य सिद्धांतों को पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ होसबाले की सोच नहीं, बल्कि पूरी आरएसएस की विचारधारा है। बता दें कि दत्तात्रेय होसबाले ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि संविधान की मूल प्रस्तावना में ये शब्द बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने नहीं डाले थे। उन्होंने बताया कि ये शब्द आपातकाल के दौरान जोड़े गए थे, जब देश में मौलिक अधिकार निलंबित कर दिए गए थे और संसद काम नहीं कर रही थी।

साथ ही होसबाले ने सुझाव दिया कि इन शब्दों को लेकर फिर से चर्चा होनी चाहिए कि इन्हें प्रस्तावना में रखना चाहिए या नहीं। साथ ही खरगे ने पूरे आरएसएस को कमजोर समुदायों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि आरएसएस गरीब, दलित, पिछड़े वर्गों और अन्य कमजोर समुदायों के खिलाफ है। अगर वे सचमुच हिंदू धर्म के रक्षक हैं तो पहले छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करें। खरगे ने  आरएसएस के पास इतना संसाधन और सदस्य हैं, उन्हें छुआछूत खत्म करने के लिए काम करना चाहिए, न कि केवल बातें बनाकर देश में भ्रम फैलाना।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने आरएसएस से अपील की कि वे केवल बयानबाजी न करें बल्कि काम करें। खरगे ने कहा कि हम संविधान के किसी भी शब्द को छूने नहीं देंगे। यह हमारे देश की आत्मा है और हम इसकी रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे। गौरतलब है कि खरगे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में संविधान की प्रस्तावना और उसके शब्दों को लेकर सियासी बहस तेज हो रही है। ऐसे में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह संविधान के उन मौलिक सिद्धांतों को बचाने के लिए हर हाल में खड़ी रहेगी, जिनके आधार पर भारत एक मजबूत और समावेशी लोकतंत्र बना है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

'मेट्रो इन डिनो' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर 'मेट्रो इन डिनो' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' के प्रमोशन में जुटे...
इंदाैर: रफ्तार ने छीनी जिंदगी, घूमने निकले पांच छात्राें की कार हुई हादसे का शिकार, दो की मौत, तीन गंभीर
हाईवा और कार में टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत
लड़की को छेड़ना मनचले को पड़ गया भारी, पहुंचा थाने
रजरप्पा भैरवी नदी में डूबे युवक का शव तेनुघाट में मिला
टैंकर से प्रोपलीन गैस रिसाव, बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग बंद
नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप