बड़ा रेल हादसा टला, मेटाडोर को घसीटती रही ट्रेन
सोनारपुर। सोमवार रात पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में उस वक्त एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया जब कैनिंग लोकल ट्रेन की चपेट में एक छोटा हाथी (मैटाडोर) वाहन आ गया, जिसे ट्रेन करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटते ले गई। हालांकि, सौभाग्यवश वाहन चालक समय रहते खतरा भांपकर कूदकर जान बचाने में सफल रहे। घटना सोनारपुर के गणशक्ति मोड़ इलाके की है, जहां एक लेवल क्रॉसिंग न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, एक छोटा हाथी वाहन सड़क पार कर रहा था, तभी कैनिंग की ओर जा रही लोकल ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद ट्रेन वाहन को काफी दूर तक घसीटती ले गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारपुर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। साथ ही, रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन के इंजन व ट्रैक की जांच के बाद ही रेल यातायात बहाल किया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री, जो घर लौटने की जल्दी में थे, वे ट्रेन से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ने लगे। एक यात्री ने कहा, "थोड़ी सी देर होने पर बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह एक बड़ा हादसा बन सकता था।" रेल प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं स्थानीय लोग इस लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं।
टिप्पणियां