डीएम तक पहुंचा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का मामलाः सभासदों ने सौंपा पत्र
बस्ती - कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर पुलिस चौकी के पीछे बिना मानचित्र बनाये भवन निर्माण और दूकानों को संचालित किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या 25 के सभासद रमेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभासदों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी रवीश कुमार को पत्र सौंपा। मांग किया कि मोहल्ला पिकौरा बक्श त्रिपाठी चित्र मंदिर गली निवासी उमाशंकर गुप्ता द्वारा बिना नक्शा पास कराये किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाय। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराने के साथ ही प्रभावी कार्यवाही कराया जाय।
डीएम को पत्र देने के बाद सभासद रमेश ने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा उमाशंकर गुप्ता को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही उसे ध्वस्त करने के कार्यवाही की चेतावनी नोटिस में ही दिया था किन्तु न जाने किस प्रभाव दबाव के कारण विभाग चुप्पी साधे हुये हैं। उमाशंकर गुप्ता ने बिना नक्शा पास कराये नया निर्माण भी करा लिया और उसमें रवि ब्यूटी पार्लर और रवि कास्मेटिक के नाम से कारोबार भी किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण अंतिम नोटिस देने के बाद भी चुप्पी साधे हुये हैं।
डीएम से वार्ता और पत्र देने के दौरान सभासद रमेश के साथ सभासद परमेश्वर शुक्ल, पंकज चौधरी, अरविन्द सोनकर, राजन ठाकुर, मो. इद्रीस, रवि पासवान, प्रमोद कुमार, अयूब, इन्द्रावती देवी, मो. फिरोज, कृष्ण कुमार चौधरी के साथ ही अनेक सभासद, उनके ्रप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां