न्यू एंजिल्स स्कूल के छात्रों ने डॉक्टर्स डे पर दी बधाइयां

न्यू एंजिल्स स्कूल के छात्रों ने डॉक्टर्स डे पर दी बधाइयां

प्रतापगढ़। मंगलवार को ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय की बगिया बच्चों के कलरव से गुंजायमान हो उठी। हर वर्ष 1 जुलाई का दिन भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। आज का दिन डॉक्टरों और उनके पेशे को सलाम करने का दिन है। इस उपलक्ष्य में न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल के छात्र -छात्राएं अपने अध्यापकों आर के मिश्रा सर, मंजू मैम, सुमन मैम और दिव्या मैम आदि के साथ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल प्रतापगढ़ सभी डाक्टर्स को डाक्टर्स डे की बधाई देने गये। देश में हर साल डॉक्टर्स डे का सेलिब्रेशन किसी न किसी थीम पर आधारित होता है। इस वर्ष नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम  *बिहाइंड दि मास्क: हू हील्स दि हीलर्स* तय की गई है। यह थीम डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य पर रोशनी डालती है। यह थीम समाज से अपील करती है कि वे डॉक्टरों को न केवल अन्य लोगों को रोगमुक्त व स्वस्थ करने वाले के रूप में देखें, बल्कि उन्हें ऐसे आम इंसान के रूप में भी देखें, जिन्हें खुद भी इमोश्नल और साइकोलॉजिकल देखभाल की जरूरत होती है। उन्हें भी सपोर्ट की आवश्यकता है। न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने 
डॉ मनोज खत्री,डॉ सौरभ सिंह, डॉ अंकित विश्वकर्मा, डॉ सुदीप सिंह, डॉ प्रीति,डॉ ए.के पाठक, 
डॉ विपिन चन्द्र पाण्डेय आदि से मिलकर उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से *पुष्प और हैपी डाक्टर्स डे कार्ड* देकर सभी डाक्टर्स को *राष्ट्रीय डाक्टर दिवस* की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां