जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

संत कबीर नगर, 01 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)।पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाना है।
उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों यथा-नगर विकास पंचायती राज, पशुपालन विभाग, बालविकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, औषधि एवं खाद्य प्रशासन इत्यादि के अन्तर्विभागीय समन्वय से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचालन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार, आई0एल0आई0, क्षयरोग के लक्ष्ण युक्त व्यक्तियों, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, कुपोषित बच्चों की पहचान, दस्त रोग के लक्ष्णयुक्त बच्चों की पहचान करते हुए उन्हे ओ0आर0एस0 पैकेट एवं जिंक टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। इसी के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा अधोमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री विशेष कर खुल हुए खाद्य पदार्थ जैसे- बेकार, सड़े हुए सब्जी एवं फल, असुरक्षित तरीके से तैयार किये जा रहे ताजा फलों एवं गन्ने के जूस इत्यादि पर नियंत्रण का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
सुभारम्भ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बार्न डिजीज डा0 वी0पी0पाण्डेय, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ0 एस0डी0, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, एपिडिमियोलॉजिस्ट डा0 मुबारक अली सहित समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां