जींद : रेसलर विनेश फोगाट बनी मां, दिया बेटे को जन्म

जींद : रेसलर विनेश फोगाट बनी मां, दिया बेटे को जन्म

जींद। भारतीय रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। मंगलवार सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। सोमवार शाम को विनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। गौरतलब है कि रेसलर विनेश फोगाट ने छह मार्च 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी। विनेश ने पति सोमबीर राठी के साथ फोटो शेयर करते हुए तब लिखा था कि अवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर (एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है)। इसके साथ में नन्हे बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल शेयर किए थे।

जुलाना खंड के गांव बख्ताखेड़ा निवासी सोमवीर राठी और विनेश की मुलाकात नौकरी के दौरान हुई थी। दोनों रेलवे में नौकरी करते थे। इसी सिलसिले में कई बार मिलते रहते थे। हालांकि शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती आगे बढऩे लगी। कुश्ती के प्यार के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर इन दोनों के बीच प्यार के बाद डेटिंग शुरू हो गई थी। साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता था। जब वह मेडल जीतकर भारत लौटीं तो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी।

इसी साल दोनों की शादी भी हो गई। तब से ये दोनों एक साथ हैं। सोमवीर भी कुश्ती खिलाड़ी हैं और दो बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। दोनों खिलाडिय़ों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी। हिंदू रीति-रिवाज से देखें तो शादी में सात फेरे लिए जाते हैं लेकिन विनेश और सोमवीर ने आठ फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ था। इसलिए उनकी शादी को काफी सराहा गया था।

कई नेताओं ने दी बधाई

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने विनेश फोगाट के मां बनने पर बधाई दी है। कुमारी शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए तथा दोनों स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहें।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां