डीएम द्वारा मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण।

डीएम द्वारा मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण।

संत कबीर नगर,01 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा ग्राम पंचायत अतरौलिया उर्फ मठिया, विकास खण्ड नाथनगर में चल रहे मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व उपायुक्त श्रम रोजगार डॉ0 प्रभात कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।

डीसी मनरेगा द्वारा बताया गया कि एम0आई0एस0 रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत अतरौलिया उर्फ मठिया में कुल तीन परियोजनाएं जिसमें ग्राम पंचायत अतरौलिया में ध्रुपचन्द के खेत से सुनील के खेत तक कुआनो नदी के किनारे रिंगबांध निर्माण, ग्राम पंचायत अतरौलिया में बिदेशी के खेत से बैभव के खेत तक कुआनो नदी के किनारे रिंगबांध निर्माण मिट्टी कार्य एवं ग्राम पंचायत अतरौलिया उर्फ मठिया में धीरज के खेत से नाले तक चकरोड पर मिट्टी कार्य पर कुल 230 श्रमिकों को नियोजित किया गया है। उक्त तीनों परियोजनाओं पर दिनांक 30.06.2025 को एनएमएमएस ऐप के माध्यम से कुल 228 श्रमिकों की फोटोग्राफ के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गयी है।
जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण में उक्त तीनों परियोजनाओं पर एनएमएमएस ऐप के माध्यम से अब तक दर्ज की गयी श्रमिकों की उपस्थिति के सापेक्ष अल्प मात्रा में कार्य पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। क्योंकि उक्त तीनों परियोजनाएं कुआनो नदी के समीप स्थित होने के कारण कार्यों का कोई औचित्य एवं उपयोगिता प्रतीत नहीं होती है। 
जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही करने एवं उक्त तीनों परियोजनाओं को श्रम-दान घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां