जमीनी विवाद में हुए गोली फायरिंग में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती - दिनांक 29.06.2025 को समय करीब 10.30 बजे थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलानी खुर्द(बहवा कलानी) में पुरानी जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली लगी है। प्रथम पक्ष के रामसूरत पुत्र राममिलन साकिन उपरोक्त व द्वितीय पक्ष के लालमन तिवारी पुत्र रामअजोर साकिन उपरोक्त के मध्य पुराना जमीनी विवाद था, जिसमें द्वितीय पक्ष के लालमन तिवारी द्वारा रामसूरत के ऊपर गोली चला दिया गया जो उनके पैरों को छूते हुए चला गया, तहरीर प्राप्त कर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 160/2025 धारा 109(1)/352/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आज मंगलवार को थाना छावनी पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में लालमणि तिवारी पुत्र स्व0 राम अजोर तिवारी निवासी ग्राम कलानी खुर्द थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र करीब 65 वर्ष,पवन तिवारी पुत्र राम कुबेर तिवारी ग्राम कलानी खुर्द थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र करीब 45 वर्ष को मुक्तिधाम अंत्येष्टि स्थल ग्रा.पं0 खतमसराय विक्रमजोत बस्ती से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 A Act की बृद्धी की गयी।
About The Author

टिप्पणियां