मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सुनी जनसमस्याएं

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सुनी जनसमस्याएं

धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने धर्मशाला दौरे के दौरान मंगलवार को सर्किट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर सर्किट हाउस पहुंचे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तपोवन विधानसभा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र-2 के वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को जल्द सुलझाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी को उनकी समस्याओं के लिए दर दर भटकना नही पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां