पांस मशीनों का वितरण उर्वरक विक्रेताओं में किया गया।

पांस मशीनों का वितरण उर्वरक विक्रेताओं में किया गया।

संत कबीर नगर , 01 जुलाई 2025(सू0वि0)*। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा उर्वरक वितरण में प्रयोग की जाने वाली पॉस मशीनो का वितरण उर्वरक विक्रेताओं को कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। 

ज़िला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में इफ़को कंपनी को 440 पॉस मशीनों मिली जिसके सापेक्ष उन्होंने 138 पॉस मशीनों का वितरण कराया गया तथा एस0यू0आर0एल0 कंपनी द्वारा 19 मशीनों का वितरण किया गया।  पॉस मशीन में ऑनलाइन ही कंपनी के द्वारा स्टॉक थोक डीलर को एवं डीलर से रिटेलर को ऑनलाइन खाद का स्टॉक प्राप्त होता है। किसानो को भी इसी पोस मशीन में फिंगर लगा कर खाद का वितरण किया जाता है जिससे सही किसानो तक खाद उपलब्ध हो सके एवं रसीद भी पास मशीन से मिल जाती हैं। 
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यूरिया तथा डीएपी की खाद में काफी अनुदान दिया जाता है जिससे अनुदानित खाद का उपयोग केवल किसान ही करे, इसकी निगरानी की जिला कृषि अधिकारी द्वारा लगातार छापो एवं निरीक्षण उर्वरक विक्रेताओं के यहां किया जाता है । मशीनों के वितरण के समय डा ब्रजेश अपर जिला कृषि अधिकारी, अमित कुमार, इफ़को क्षेत्रीय प्रबंधक,शक्ति विकास उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। 

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां