तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार घायल

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार घायल

वाराणसी। मंड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, एक बाइक सवार भी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृत साइकिल सवार की पहचान सिरसी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार तिवारी (50) लोहता रेलवे स्टेशन के स्थित अपने किराये के कमरे से सुबह साइकिल लेकर शहर में किसी कार्य के लिए आ रहे थे। जैसे ही वे चांदपुर के समीप पहुंचे अचानक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मड़ौली चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को अचेतावस्था में मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल कबीरचौरा भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में एक अन्य बाइक सवार व्यक्ति को भी हल्की चोटें आईं हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस दुखद घटना की जानकारी मृत अधेड़ के परिजनों को भी दे दी गई।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व नगर अध्यक्ष, सपा यूथ के राष्ट्रीय सचिव ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन  पूर्व नगर अध्यक्ष, सपा यूथ के राष्ट्रीय सचिव ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
    बदायूं। मंगलवार को सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय
बिसौली में सपाइयों ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
डॉक्टर डे पर किया गया सम्मानित 
सहसवान मे मनाया गया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
ओ लेवल एवं सीसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई तक कारीगर, शिल्पकार एवं पाक कला विशेषज्ञ प्रदर्शनी हेतु करें आवेदन
कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त व दुर्घटना रहित बनाएं