इंदाैर: रफ्तार ने छीनी जिंदगी, घूमने निकले पांच छात्राें की कार हुई हादसे का शिकार, दो की मौत, तीन गंभीर
इंदौर। मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक सड़क हादसे में दाे घराें के चिराग बुझ गए, जबकि तीन अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे है। मामला इंदाैर शहर का है। जहां साेमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हाे गई। कार में पांच दाेस्त सवार थे और सभी शहर घूमने निकले थे। इस दाैरान हादसे का शिकार हाे गए। हादसे में दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बायपास स्थित ब्रिज के पास सोमवार देर रात करीब 2 बजे की है। सभी छात्र महेश्वर के पास ढापला गांव के रहने वाले थे और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। मृतकों की पहचान धीरज पाटीदार (20) पुत्र किशोर पाटीदार निवासी ग्राम ढापला, थाना मंडलेश्वर और धुव्र पाटीदार पुत्र डालूराम पाटीदार, निवासी धरगांव, मंडलेश्वर के रूप में हुई है। दोनों इंदौर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहे थे और रेडियो कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहते थे। हादसे में हेमंत पाटीदार, आदित्य और यशराज नामक तीन छात्र घायल हुए हैं। इनमें हेमंत महाराणा रणजीत सिंह कॉलेज से बीएससी कर रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार धीरज लेकर आया था। सभी दोस्त देर रात शहर घूमने निकले थे, इसी दौरान बायपास पर ब्रिज के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। आशंका है कि कार तेज रफ्तार में थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को मंडलेश्वर में सूचना दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
टिप्पणियां