गांवों को भी शहरी मानकों के आधार पर मिलेगा पानी
हल्द्वानी। रामनगर से सटे छोई, शंकरपुर समेत 10 गांवों के पानी की किल्लत दूर करने के लिए इन्हें प्री-अर्बन गांव की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस श्रेणी में आने के बाद इन गांव को लोगों को भी शहरों के मानकों के आधार पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जल संस्थान ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
बताते चलें कि रामनगर क्षेत्र में 20381 पानी के कनेक्शन हैं। इनमें 11 हजार से अधिक कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी प्रति दिन उपलब्ध कराया जाता है। वहां अब जल निगम ने रामनगर से सटे छोई,गेबुआ, शंकरपुर, हिम्मतपुर समेत 10 गांवों को प्री-अर्बन गांव को श्रेणी में रखने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
प्रस्ताव पास होने के बाद इन गांवों को प्रति व्यक्ति 155 एलपीडी यानी लीटर पानी प्रति दिन उपलब्ध कराया जाएगा। विगत माह जल निगम ने पीरूमदारा को प्री-अर्बन गांव की श्रेणी में शामिल करने के लिए गांव का निरीक्षण किया था। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों भेजी गई है।
ऐसे मिलेगा प्रति दिन 155 लीटर पानी: जल निगम के कार्यालय के मुताबिक मौजूदा समय में गांव में प्रति व्यक्ति 55 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से पेयजल योजनाएं बनाई जाती हैं। प्री-अर्बन श्रेणी में शामिल होने के बाद गांव में 155 एलपीडी के अनुसार ही योजनाओं का निर्मांण किया जाएगा।
जल निगम रामनगर की अधिशासी अभियंता पल्लवी चौधरी के अनुसार छोईं समेत 10 गांव को प्री-अर्बन गांव की श्रेणी में रखने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रस्ताव पास होने के बाद इन गांव में शहरों के मानकों के आधार पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
टिप्पणियां