यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा

यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा

यमुनानगर। जगाधरी की अनाज मंडी के एक सीमेंट गोदाम से सीमेंट बैग चोरी कर ले जा रहे टैंपो को पुलिस की टीम ने नाका लगाकर जिला लघु सचिवालय के सामने पकड़ लिया। जिसमें से 25 से अधिक चोरी के जे के सीमेंट बैग बरामद हुए।

चालक सहित तीन चोर टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने टैंपो को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीमेंट गोदाम के मालिक मोहित जैन ने मंगलवार को बताया कि पिछले 15 दिनों से उसके गोदाम से सीमेंट के बैग चोरी हो रहे थे। शक होने पर उसने अपने आस पड़ोस के लोगों को बताया और स्वयं भी रात को निगरानी करने लगा। कल रात को सूचना मिली कि गोदाम के बाहर एक टैंपो खड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी और फिर पुलिस ने टैंपो पकड़ लिया। टेंपो चालक सहित तीन चोर मौके से फरार हो गए। मोहित जैन ने हुड्डा थाना पुलिस को इस बारे में कल शिकायत भी दी थी और देर रात सीमेंट चोरी के बैग सहित टैंपो पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 250 के करीब बैग चोरी हुए है जिनकी करीब एक लाख रूपये कीमत है।

हुडा थाने के प्रभारी राजवीर ने बताया की अनाज मंडी जगाधरी के एक सीमेंट के गोदाम से सीमेंट बैग चोरी होने की शिकायत मिली थी। जिस आधार पर देर रात को सूचना के आधार पर डॉयल 112 व हुड्डा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त नाका लगाकर सीमेंट चोरी कर ले जा रहे टेंपो को शक के आधार पर रोका तो चालक सहित तीन चोर टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। टैंपो में 25 से 30 चोरी के सीमेंट के बैग बरामद हुए हैं। पुलिस टैंपो चालक सहित चोरों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डाक्टर का जीवन सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक :फा. डॉ. संतोष सेवास्टियन डाक्टर का जीवन सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक :फा. डॉ. संतोष सेवास्टियन
गोरखपुर,फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार, गोरखपुर में भारत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. विधान...
एक गांव-एक औषधीय पौधा’ की शुरुआत करें किसान : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्रपति ने गोरखपुर में किया वन महोत्सव का शुभारंभ
जींद : रेसलर विनेश फोगाट बनी मां, दिया बेटे को जन्म
हर जिले में बनाएंगे 100 बेडेड आयुष वेलनेस सेंटर : सीएम योगी
राष्ट्रपति ने यूपी को दी पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात,बोली लोकार्पण समारोह आयुष पद्धतियों के पुनर्जागरण का महत्वपूर्ण उत्सव
बहराइच: आपदा से पीड़ितजनों को तत्काल राहत पहुंचाये तहसील प्रशासन: डीएम मोनिका रानी