नगर पालिका की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत
नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंख बंद कर शुतुरमुर्गी नीद में सो रहे हैं
On
सुल्तानपुर। सौरमऊ में स्थित नगर पालिका स्वामित्व की काफी जमीन है। जिसमें वृक्षारोपण के द्वारा काफी पेड़ लगाए गए थे। इस नगर पालिका की जमीन के सामने एस कान्वेंट नाम से निजी विद्यालय संचालित है। विद्यालय के प्रबंधक इस कीमती जमीन को दिन प्रतिदिन बस आदि खड़ी कर कब्जे में लेते जा रहे हैं। स्थानीय सभासद अखिलेश मिश्रा ने नगर पालिका की जमीन पर विद्यालक के संचालक द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे का विरोध करने के बाद भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंख बंद कर शुतुरमुर्गी नीद में सो रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारियों का यही गरजिम्मेदाराना रवैया रहा तो आने वाले समय में यह सरकारी भूमि पूरी तरह से व्यक्तिगत रूप से विद्यालय के कब्जे में रहेगी और नगर पालिका मूकदर्शक बन कर देखती रह जाएगी।
सभासद अखिलेश मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका की चारागाह की जमीन पर एस कॉन्वेंट विद्यालय के प्रबंधक द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुल्तानपुर को सूचना दी जा चुकी है। यह भूमि चारागाह के रूप में दर्ज है। इसको चारों तरफ से नाप कराकर नगर पालिका अपने कब्जे में सुरक्षित रखते हुए गो वंश के अनुकूल बना कर विकसित करे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 17:59:26
मिर्जापुर। हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा, इसी सोच के साथ मंगलवार को ग्रीष्मावकाश के बाद खुले पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय...
टिप्पणियां