
नई दिल्ली। शेयर बाजार ने बढ़त को बनाए रखते 40000 के करीब पहुंचने की उम्मीद है। आज सेंसेक्स 136.93 अंकों की तेजी के साथ 38,977.25 के स्तर पर खुला। कल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल सेंसेक्स ने 646 अंक की लंबी छलांग लगाई। आज पावरग्रिड, रिलायंस, मारुति, टीसीएस, टाटा स्टील में तेजी नजर आ रही है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब सात प्रतिशत चढ़ गया। दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14.66 लाख करोड़ रुपये या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपये पर पहुंच गया था।
शेयर बाजारों में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद कल निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 646.40 अंक बढ़कर 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसके चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,20,928.11 करोड़ रुपये बढ़कर 1,55,21,743.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।