भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत

भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत

पटना। बिहार के भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। मामला भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के समीप NH- 80 का है। बताया जा रहा है कि एक बाराती गाड़ी पर हाईवा पलट गया। बारात मुंगेर से पीरपैंती जा रही थी। आमापुर के पास स्कॉर्पियो पर हाईवा पलटने से मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। हाईवा पलटने से स्कॉर्पियो मलबे में ढक गई। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और जख्मी लोगों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।

ट्रक का टायर फटने से स्कॉर्पियो पर पलटा
घटना सोमवार रात करीब 11: 30 बजे की है। छड़ से लदा हाईवा (ट्रक) का टायर फटने से बारात से भरी स्कॉर्पियो पर पलट गया। हाईवा में लोड छड़ के नीचे स्कॉर्पियो दबने से एक बच्चे समेत 6 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे में दबे तीन जख्मी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बारात मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के धापड़ी मोड़ गोबड्डा पंचायत के गोरिया टोली से भागलपुर के पीरपैंती के श्रीमतपुर गांव जा रही थी।

स्कार्पियो में ड्राइवर समेत 9 लोग थे
बारात से भरी स्कार्पियो गाड़ी में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। बताया जा रहा कि मुंगेर के गोरिया टोला के निवासी सुनील दास के पुत्र मोहित की बारात श्रीमतपुर गांव के स्व. विजय रविदास के यहां जा रही थी। वहीं, हादसे को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारातियों से भरी स्कार्पियो कहलगांव की तरफ जा रही थी और कहलगांव से भागलपुर की ओर छड़ से लदा एक ओवरलोड ट्रक आ रहा था। NH- 80 की सड़क के निर्माण के कारण एक तरफ सड़क ऊंची थी, तो दूसरी तरफ नीची थी। इस बीच, लोहे की छड़ से लदा ट्रक का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। वहीं, हादसे के बाद मृतक की पहचान में पुलिस जुट गई है।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट