शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई । बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से बाजार की चाल में कुछ देर के लिए तेजी का रुख बनता हुआ नजर आया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण बाजार की चाल में दोबारा गिरावट आ गई। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

प्रातः 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एक्सिस बैंक के शेयर 4.42 प्रतिशत से लेकर 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो और हिंडाल्को के शेयर 1.92 प्रतिशत से लेकर 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,401 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,317 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,084 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 369.52 अंक की कमजोरी के साथ 82,820.76 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल भी ऊपर नीचे होने लगी। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 83,040.74 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 82,791.83 अंक तक गोता भी लगाया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 268.76 अंक की कमजोरी के साथ 82,921.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 99.75 अंक टूट कर 25,255.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 25,322.45 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये 25,244 अंक तक गिर भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 71.80 अंक की गिरावट के साथ 25,283.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 345.80 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 83,190.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 120.85 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,355.25 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन50 हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट वितरित   सिद्धार्थ नगर आज के यांत्रिक युग में...
भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से की मुलाकात
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच किया मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक