उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन50 हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट वितरित
 
सिद्धार्थ नगर आज के यांत्रिक युग में हस्तकला अत्यधिक प्रासंगिक है और इस प्रकार के टूलकिट्स के प्रयोग से हस्तशिल्पी भविष्य में इसे रोजगार के रूप में अपना कर अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकतीं हैं। उक्त बातें कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार दारा प्रायोजित एवं कपिलवस्तु हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 के द्वारा संचालित अम्बेडकर हस्तशिल्प  विकास योजनान्तर्गत आज दिनांक- 11.07.2025 को इम्ब्राईडरी शिल्प के 50 हस्तशिल्पियों को  रानी लक्ष्मी विवाह वाटिका मैरेज हाल बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर में उन्नत टूलकिट्स वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह, हस्तशिल्प संवर्घन अधिकारी, हस्तशिल्प सेवा केन्द्र, वाराणसी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगोपाल जी सभासद नगर पालिका परिषद के सदस्य भी उपस्थित रहे। 
उक्त कार्यक्रम में इम्ब्राईडरी शिल्प के कुल 50 हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट्स- सिलाई मशीन, फ्रेम, कैंची, निडिल तथा विभिन्न आकार के फ्रेम सहित कई सामानों का वितरण उपस्थित अधिकारीगणों ने किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने कहा कि सदियों से भारत की पहचान हस्तशिल्प के कारण अद्वितीय हुआ करती थी जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विकासशील स्थिति में पहुच चुका है जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था एवं शिल्पियों के आर्थिक स्तर के उत्थान में काफी योगदान रहा है। इस प्रकार के टूलकिट्स वितरण कार्यक्रम से हस्तशिल्पियों को स्वावलंबन के साथ साथ इस कला का पुर्ण रूप से वाणिज्यिक उपयोग कर जीवन स्तर को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। विनय कुमार सिंह द्वारा शिल्पियों के बनाये हुए जरी शिल्प के उत्पादों को देख कर काफी सराहना करते हुए अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आस्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम के आयोजक कम्पनी के निदेशक देवेश कुमार मिश्र ने शिल्पियों को आधुनिक बाजार मांग के अनुसार उत्कृष्ट उत्पाद बनाने की आवष्यकता पर बल दिया तथा अतिथियों सहित सभी का स्वागत करते हुए टूलकिट्स वितरण कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए शिल्पियों को इस टूलकिट्स के उपयोग से अपना खुद का कारोबार शुरू कर अपने आर्थिक स्तर में वृद्वि करने हेतु प्रेरित किया।
उक्त अवसर पर  यासमीन बानो निदेशक , अरविश जहां निदेशक, डा0 रियाज अहमद एवं शुभम् मिश्र सहित अनेकों गड़मान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी तथा पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं लिया जायजा डीएम ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं लिया जायजा
    बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार की देर शाम कावड़ यात्रा के दृष्टिगत
एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत युवा डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
एनकाउंटर में बदमाश घायल ,हत्या-डकैती जैसे मुकदमे हैं दर्ज 
31 जुलाई तक करें हज के लिए ऑनलाइन आवेदन
30 सितम्बर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान: एडीजे
ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई को केन्द्रीय राज्यमंत्री करेंगे प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र का उद्घाटन