एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम अगली पीढ़ी को दे सकते हैं स्वच्छ पर्यावरण: एमडी यूपीएसआरटीसी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ जुलाई को प्रदेश भर में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान यूपी में एक ही दिन में रिकॉर्ड पौधे रोपित किए गए। 37 करोड़ 21 लाख से ज्यादा पौधे उत्तर प्रदेश में लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील की कि वे एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। इस अभियान के तहत अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में भी अधिकारियों ने भी शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम लगाया।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा, वित्त नियंत्रक अजय जौहरी, प्रधान प्रबंधक एसएल शर्मा, प्रधान प्रबंधक गौरव पांडेय, प्रधान प्रबंधक आरबीएल शर्मा, प्रधान प्रबंधक सत्यनारायण, प्रधान प्रबंधक व जन संपर्क अधिकारी अमरनाथ सहाय और क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने भी एक-एक पौधा परिवहन निगम मुख्यालय में मां के नाम रोपित किया। अधिकारियों ने आंवला, अशोक और नीम के पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि पर्यावरण के लिए पौधे बेहद जरूरी हैं. सभी को पौधे जरूर लगाना चाहिए. हम अपने पर्यावरण के लिए बेहतर करेंगे तभी आगे आने वाली पीढ़ी को कुछ बेहतर मिल सकेगा। परिवहन निगम पर्यावरण का खास ख्याल रखता है इसीलिए अब यूरो 6 बसें संचालित की जा रही हैं, साथ ही अब इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा बढ़ाया जा रहा है जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहे. पुरानी डीजल बसों को भी इलेक्ट्रिक बसों में कन्वर्ट किया जा रहा ह।
टिप्पणियां