दारुलशफा के पास नाले की नहीं हुई सफाई
व्यवस्थाधिकारी ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
लखनऊ। वीवीआईपी क्षेत्र दारुलशफा में जलभराव की आशंका मंडराने लगी है। विधायक निवास-2 (नया), दारुलशफा के पास सड़क के किनारे बने नाले की अब तक सफाई न होने से जल निकासी की समस्या विकराल रूप ले सकती है।
विधायक निवास के व्यवस्थाधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि इस बार नाले की सफाई नहीं कराई गई है, जिससे भारी बारिश की स्थिति में पूरा परिसर जलमग्न हो सकता है। उन्होंने चेताया है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो विधायकों के आवागमन तक में बाधा आ सकती है।
गेट नंबर-ए से विधायक निवास-1 खंड-3/अ, विधायक निवास-2/पुराना, मंदिर और मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग पर बना नाला पूरी तरह जाम है। यहां कीचड़, सिल्ट और कचरे की वजह से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा है। नाले की सफाई न होने से फैला गंदा पानी दारुलशफा और चारबाग को जोड़ने वाली सड़क के किनारे बना यह प्रमुख नाला पूरी तरह जाम हो चुका है। चाहरदीवारी के पास स्थित इस नाले में लंबे समय से कोई सफाई कार्य नहीं हुआ, जिसके कारण भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई है।
टिप्पणियां