सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार

फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया। एक्टिवा पर आए दोनों युवकों ने सैर पर निकले एक बुजुर्ग को पता पूछने के बहाने रोका और उससे करीब 10 ग्राम सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने शोर मचाते हुए युवकों का पीछा भी किया लेकिन दोनों युवक मौके से भाग निकले। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और बुजुर्ग से मामले की जानकारी लेकर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बतरा कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय लीलाधर गर्ग शुक्रवार सुबह एसबीआई रोड पर सैर के लिए निकले थे। इसी दौरान एक्टिवा पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने आते ही बुजुर्ग को पता पूछने के बहाने रोक लिया। मौका पाते हुए एक्टिवा पर पीछे बैठे युवक ने बुजुर्ग की अंगुली से सोने की अंगूठी निकाल ली और मौके से भाग लिए। बुजुर्ग ने पहले मामले की जानकारी परिजनों को दी और बाद में पुलिस को सूचित किया गया। बुजुर्ग के परिवार का सैनेटरी का काम है। बुजुर्ग खुद अनाज मंडी में आढ़त की दुकान चलाते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने युवकों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। फुटेज में एक्टिवा चला रहे युवक ने जहां हेलमेट पहना हुआ है वहीं उसके पीछे बैठे युवक ने कपड़े से अपना मुंह ढक रखा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सावन माह की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू सावन माह की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू
देहरादून। सावन माह की शुरूआत के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो...
छात्रावास के लिए जारी 10 लाख कागजों पर हुए खर्च
छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने फेंकी बंदूक
श्रावण मास के दृष्टिगत बिड़हरघाट का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
हमने पाकिस्तान में घुसकर नौ ठिकानों को उड़ाया: डोभाल
विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के द्वारा किया गया
डीएम एसपी द्वारा श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया गया जायजा,