विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के द्वारा किया गया
संत कबीर नगर, 11 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)।* मेरा युवा भारत सन्त कबीर नगर (युवा कार्यकम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार) की जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय के दिशानिर्देशन में विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day ) कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के द्वारा दूघरा, खलीलाबाद के प्राथमिक विद्यालय प्रांगड़ में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक मिशन प्रबंधक पंकज कुमार ने विश्व जन संख्या दिवस के अवसर पर बताया कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह दिन वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है ताकि लोग यह समझ सकें कि तेज़ी से बढ़ती आबादी कैसे संसाधनों, पर्यावरण और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करती है। महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष कुमारी ने युवाओं से कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत 11 जुलाई 1987 को हुई थी, जब विश्व की जनसंख्या 5 अरब के आंकड़े को पार कर गई थी। इसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा स्थापित किया गया था ताकि जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर वैश्विक ध्यान केंद्रित किया जा सके।
विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है जैसे कि परिवार नियोजन, लिंग समानता , गरीबी , मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों का महत्व।कार्यक्रम के समापन के उपरांत विश्व जन संख्या दिवस पर सभी युवाओं के साथ मिलकर पौध रोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सुभावती, रिंकी, कुसुमलता सहित दर्जनों महिला समूह संचालक भी उपस्थित रहीं।
टिप्पणियां