भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव

भाजपा सरकार एक वर्ग को टारगेट कर उसका उत्पीड़न कर रही है

भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव

IMG-20250711-WA0000मल्लावां,हरदोई।सावन माह  के पहले दिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पौराणिक मंदिर बाबा सुनासीरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 27 में होने वाले विधान सभा चुनाव में अभी से जुट जाने का अनुरोध किया।शुक्रवार की दोपहर बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बाबा सुनासीरनाथ पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा अचार्य संजय शास्त्री ने करवाई। इसके बाद कार्यकर्ताओ से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना। कहा कि आने वाले 27 के चुनाव में अभी से जुटकर सपा की सरकार बनानी है। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक वर्ग को टारगेट कर उसका उत्पीड़न कर रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार घोषणा कर देती है  उसको पूरा कभी नही करती है।  किसानों के लिए 24 घंटे बिजली देने, 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने, किसानों की आय दोगनी करने की घोषणा की थी क्या कोई भी वादे पूरे हुए। सरकार झूठ बोलती है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होने कहा कि भाजपा आज बिहार में गड़बड़ी कराना चाह रही है। हमे न्यायालय पर पूरी तरह भरोसा है। कि न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले चुनाव के लिए वह पार्टी का संगठन ठीक कर रहे है।  समय आने पर पहले प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। राष्ट्रीय महासचिव के मंदिर पर पहुंचने पर सनासी प्रधान अनूप यादव, हरिनाम यादव, आलम अहमद ने  स्वागत किया। इस मौके पर अनूप सिंह यादव, राहुल पाल, विजय शंकर, लालता प्रसाद डॉ.आशीष समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत युवा डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत युवा डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
गोरखपुर : मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत एक युवा डॉक्टर संदिग्ध परिस्थितियों...
एनकाउंटर में बदमाश घायल ,हत्या-डकैती जैसे मुकदमे हैं दर्ज 
31 जुलाई तक करें हज के लिए ऑनलाइन आवेदन
30 सितम्बर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान: एडीजे
ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई को केन्द्रीय राज्यमंत्री करेंगे प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र का उद्घाटन
लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें सभी बैंक