फतेहाबाद : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी का आरोपी गुरूग्राम से गिरफ्तार
फतेहाबाद। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना फतेहाबाद ने गुरूग्राम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान संजीव कुमार उर्फ संजय निवासी जमालपुर, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। शुक्रवार को इस बारे जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल देव ने बताया कि यह कार्रवाई जसप्रीत सिंह पुत्र खुशी राम निवासी रतिया, जिला फतेहाबाद की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार 10 नवंबर 2024 को उसके पास एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां उसे होटलों की रेटिंग देने और व्हाट्सएप फॉलो करने जैसे कार्यों के बदले पैसे कमाने का लालच दिया गया। प्रारंभ में कुछ छोटे टास्क पूरे करने पर शिकायतकर्ता के खाते में 200 रुपये ट्रांसफर किए गए, जिससे वह विश्वास में आ गया। इसके पश्चात आरोपी ने विभिन्न यूपीआई आईडी और बैंक खातों के माध्यम से एक लाख रुपये की ठगी की। प्रत्येक बार अधिक पैसे वापस मिलने का झांसा देकर शिकायतकर्ता को और अधिक राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। जब शिकायतकर्ता ने बड़ी राशि जमा करने के बाद निकासी का प्रयास किया, तो उससे 1 लाख 50 हजार की विदड्रॉ फीस मांगी गई, जिस पर उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध साइबर थाना फतेहाबाद में धोखाधड़ी सहित आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है तथा पुलिस अन्य संभावित पीडि़तों की जानकारी एकत्रित कर रही है।
टिप्पणियां