केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
बिहार राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने किया एफ़आइआर
On
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । दीघा - राजीवनगर में सरकारी जमीन क़ब्ज़ा करने का खेल 50 वर्षों से चल रहा है । भू- माफियाओं ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिग्रहण 1024 एकड़ के अधिकांश भाग को बेच दिया है इसमें हजारों मकान बन गये है । भू - माफिया और पुलिस- प्रशासन के बीच आज भी संघर्ष जारी है । पुलिस- प्रशासन ज़मीन बचाने में जुटी है तो भू - माफिया रातों- रात क़ब्ज़ा करना चाहते है । इसी बीच जमीन क़ब्ज़ा को लेकर ऐसा वाक़या हुआ की जिसका कभी अंदेशा नहीं था । रातों- रात रोहिंग्याओं ने करीब 20 कट्ठा जमीन पर झोपड़ी डाल दिया और अवैध क़ब्ज़ा कर लिया । उक्त जमीन केन्द्रीय विद्यालय के लिए चिन्हित किया गया है । पुलिस- प्रशासन ने समय रहते अवैध क़ब्ज़ा को हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त कर दिया और चिन्हित जमीन पर निगरानी रखे हुए है । अवैध क़ब्ज़ा कराने वाले देवराज राय के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज किया गया है ।
राजीवनगर थाना क्षेत्र के 90 फ़ीट स्थित मां काली रोड में करीब 8 एकड़ जमीन केन्द्रीय विद्यालय बेली रोड के लिए हाल में चिन्हित किया गया है । कागज़ी प्रक्रिया चल ही रही थी और जल्द ही फ़ाइनल होने वाला था की बीते 9 जूलाई को रात्रि में केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर दर्जनों लोगों ने झोपड़ी डाल दिया । आसपास के लोगों ने पुलिस- प्रशासन को सूचना दिया , मामला एमडी से लेकर ज़िलाधिकारी पटना तक पहुंच गयी । उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एवं सोनू कुमार सहित बोर्ड के कई पदाधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया तो पाया की बांस तिरपाल लकड़ी से कई झोपड़ियों का निर्माण कर दिया गया है और इसमें दर्जनों परिवार बाल - बच्चों के साथ रहने लगे है । पूछताछ किया गया तो किसी ने सही और स्पष्ट जबाब नहीं दिया । पुलिस- प्रशासन को समझते देर नहीं लगी की किसी भू - माफिया का साजिश है । अवैध क़ब्ज़ा करने वाले से प्रमाण पत्र मांगा गया तो सभी के पास आसाम का आधार कार्ड था । सभी रोहिंग्या थे और घर में तेज हथियार रखे हुए थे ।
पुलिस- प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध झोपड़ी को हटा दिया और अतिक्रमण मुक्त कर सभी रोहिंग्या को भगा दिया । बिहार राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने दीघा पाटीपुल निवासी स्व केवल धारी राय के पुत्र देवराज राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है । मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है और यह पता कर रही है इतने सारे रोहिंग्या को कौन भू- माफिया लाया है । पुलिस जल्द ही ऐसे भू- माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी । वहीं एक सप्ताह के अंदर 10 से अधिक भू- माफिया के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज किया गया है एवं अवैध निर्माण को तोड़ा गया है ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 20:56:57
अफवाहों पर नकेल कसने के लिए सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी
टिप्पणियां