केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन

केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन

जगदलपुर। केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर परिसर में आज शुक्रवार काे संकुलस्तरीय तीन दिवसीय चतुर्थ चरण-हीरक पंख शिविर-2025 का शुभारंभ ध्वजारोहण समारोह के साथ हुआ। प्रातः सभी विद्यार्थियों ने एकत्र होकर झंडा गीत का सामूहिक गायन किया और ध्वज को सलामी दी। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्कार्फ़ पहनाकर गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुधा परमार (जिला आयुक्त गाइड, SAGES, कन्या क्रमांक 2) एवं विशिष्ट अतिथियों मीरा हिरवानी (जिला संगठन आयुक्त गाइड), दसरू राम यादव (जिला संगठन आयुक्त स्काउट) एवं जयप्रकाश पाठक (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं गाइड) द्वारा स्काउट एवं गाइड के जनक लार्ड बाइडन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस शिविर में केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर, केन्द्रीय विद्यालय बचेली, केन्द्रीय विद्यालय किरंदुल, एवं केन्द्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा से कुल 32 कब्स एवं बुलबुल दलों ने अपने अनुरक्षक शिक्षकों के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार आसमानी द्वारा सम्मानित अतिथियों, राज्य के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए प्रशिक्षकों एवं कब्स एवं बुलबुल का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा दिए गए संबोधन में स्काउट एवं गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके जीवन में उपयुक्तता पर प्रकाश डाला गया । शिविर के प्रथम दिवस में सभी प्रतिभागियों को बेसिक रूल्स एवं स्काउट-गाइड नियमावली की जानकारी दी गई । साथ ही, उन्हें अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता से जुड़ी गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन में केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्काउट-गाइड प्रभारी का याेगदान रहा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं लिया जायजा डीएम ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं लिया जायजा
    बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार की देर शाम कावड़ यात्रा के दृष्टिगत
एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत युवा डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
एनकाउंटर में बदमाश घायल ,हत्या-डकैती जैसे मुकदमे हैं दर्ज 
31 जुलाई तक करें हज के लिए ऑनलाइन आवेदन
30 सितम्बर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान: एडीजे
ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई को केन्द्रीय राज्यमंत्री करेंगे प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र का उद्घाटन