लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

 लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

 इंग्लैंड: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जो रूट 99 रन पर और बेन स्टोक्स 39 रन पर मौजूद हैं।

रवींद्र जडेजा ने जो रूट को दिया शतक का मौका
इंग्लैंड के लिए मैच के पहले दिन जो रूट ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैच के पहले दिन उनके पास शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था। पहले दिन का आखिरी ओवर आकाश दीप ने फेंका। इस ओवर की चौथी गेंद पर रूट ने एक रन लिया। इसी के साथ वह 99 रन पर पहुंचे थे। फिर वह दूसरा रन लेना चाहते थे। लेकिन उन्होंने देखा कि गेंद फील्डर रवींद्र जडेजा के हाथों में है, तो वह रुक गए।


इसके बाद रवींद्र जडेजा भी मौज मस्ती के मूड में दिखाई दिए। उन्होंने जो रूट को हाथ के इशारे से रन लेने के लिए बार-बार उकसाया। फिर गेंद जमीन पर भी रखी, जिससे रूट एक रन पूरा कर लें और उनका शतक हो जाए, लेकिन इन सब हरकतों का रूट पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने रन नहीं लिया। फिर रूट और जडेजा दोनों मुस्कराते दिखे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ओवर की आखिरी दो गेंदें बेन स्टोक्स ने खेलीं और फिर दिन का खेल खत्म हो गया। इस तरह से जो रूट 99 रनों पर ही नॉट आउट रहे। अब दूसरे दिन उनका शतक हो सकता है।

दूसरे दिन हो सकता है जो रूट का शतक
भारतीय टीम के खिलाफ पहले दिन जैक क्राली बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा बेन डकेट ने 23 रन बनाए। इन दोनों के विकेट नितीश रेड्डी ने हासिल किए। ओली पोप ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 44 रनों का योगदान दिया। जो रूट ने अभी तक 191 गेंदों में 99 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। अब दूसरे दिन उनका शतक हो सकता है। बेन स्टोक्स ने 39 रन बनाए हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू
हम्पी ने फिडे महिला विश्व कप में खामदमोवा को हराया
मैंने अपनी गेंदबाज़ी और निरंतरता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया: नीतीश रेड्डी
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू