बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें घर के कुछ दूरी पर बने ट्यूबल में गांव के बच्चों के साथ नहाने के दौरान आरोपी बच्ची को बहलाकर दूर ले गया वहां वारदात को अंजाम दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरूवार की सुबह 20 वर्षीय आरोपी सुचित यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित मासूम बच्ची बीते कुछ दिन पहले ही अपने नाना के घर आई थी। बुधवार की शाम करीब 7 बजे वह गांव के ही कुछ बच्चों के साथ ट्यूबवेल में स्नान कर रही थी। इसी दौरान सरकारी ट्यूबवेल पर प्राइवेट नौकरी करने वाला सुचित आ पहुंचा और उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर वहां से चुपके से ले गया। इसके बाद आरोपी ने खेत में बने कमरे में बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया और वही उसे छोड़ कर फरार हो गया। जब काफी देर तक रात तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिवारवालों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान बच्ची को होश आने पर वह कमरे से रोती हुई घर के लिए निकली, तभी रास्ते में तलाश करते परिजनों से मिली। बच्ची की हालत देख परिवार वालों ने उसके साथ हुई दरिंदगी का अनुमान लगा लिया और तुरंत मलिहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी ।
जिसके साथ ही मलिहाबाद थाना क्षेत्र के बदौरा मोड़ से बृहस्पतिवार सुबह 7:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म,पास्को एक्ट, हरिजन एक्ट सहित गंभीर धाराओं पर कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां