ठाकुरगंज टीबी चिकित्सालय में प्याऊ का लोकार्पण

ठाकुरगंज टीबी चिकित्सालय में प्याऊ का लोकार्पण

लखनऊ। रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के जन्म पर गुरुवार को ठाकुरगंज सह संयुक्त टीबी चिकित्सालय में नव निर्मित आरओ युक्त शीतल प्याऊ का लोकार्पण और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सालय में स्थापित हर्बल गार्डन में वृक्षारोपण किया गया। 

4234d92f-0137-44e8-910c-24fe5add4ed0

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि विधायक नीरज बोरा द्वारा मरीजों के लिए प्याऊ शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। चन्द्र बहादुर सिंह पार्षद, राम औतार कनौजिया, पार्षद, अनुराग मिश्रा, पार्षद दया शंकर पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष, अनूप सिंह पूर्व पार्षद एवं क्षेत्रीय समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां