लखनऊ में गुजरात पुलिस की हिरासत से भाग गया साइबर क्राइम का आरोपी
-ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं हुआ,इसलिए फ्लाइट से ले जा रहे थे
-अमौसी एयरपोर्ट से हो गया फरार
लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट से साइबर क्राइम का एक आरोपी गुजरात पुलिस की हिरासत से भाग गया। गुजरात पुलिस उसे लखनऊ से पकड़कर ले जा रही थी। उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया। पुलिस ने उसके पूछने पर वॉशरूम जाने दिया। इस दौरान वह अपने पास केवल एक कर्मी देख फरार हो गया।
इस मामले में गुजरात के व्यारा तापी जिले में स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई बथवार ने सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई का कहना है कि वह अपने साथी एसआई के साथ आरोपी को ले जा रहे थे। धीरज राघव भाई ने बताया कि जांच के सिलसिले में अपने साथी सब इंस्पेक्टर केआर पटेल और पुलिस कॉन्स्टेबल विपुल लाभभाई घाघल के साथ आरोपी की तलाश में लखनऊ आए थे। जहां उन्होंने 8 जुलाई को पीजीआई पुलिस स्टेशन से संपर्क कर उसकी मदद से पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी स्थित आकाश एन्क्लेव में रहने वाले आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को उसके घर से पकड़ लिया। इसके बाद गुजरात ले जाने और उसका ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के लिए आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ के सामने पेश किया। वहां से 11 जुलाई को शाम 4 बजे तक का ट्रांजिट रिमांड मंजूर हुआ। उसे अदालत तापी व्यारा में पेश करना था। चूंकि लखनऊ से गुजरात की दूरी 1300 किलोमीटर है, इसलिए ट्रेन से जाने के लिए रेलवे का टिकट बुक की, लेकिन टिकट कंफर्म नहीं हुआ। इस वजह से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई 142) से टिकट बुक कराया और बुधवार सुबह 6 बजे अपनी टीम के साथ अभियुक्त अर्श उर्फ हर्ष को लेकर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर सभी लोगों की चेकिंग हो रही थी। इसी बीच अर्श उर्फ हर्ष ने कहा कि वॉशरूम जाना है सर। इस पर विपुल भाई आरोपी को वॉशरूम ले गए। लेकिन विपुल भाई के पास सामान का बैग था। इसलिए वह बैग रखने के लिए पीछे मुड़े। तभी आरोपी अर्श उर्फ हर्ष मौका पाते ही पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद एयरपोर्ट व आसपास उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला। फिलहाल गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई बथवार की तहरीर पर सरोजनी नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियां