हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दुधारा * इन्द्रभूषण सिंह* के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा  वांछित अभियुक्त नाम पता अभिमन्यु यादव पुत्र रामनरेश निवासी रसूलपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को घटना में प्रयुक्त 01 अदद ब्लेड कागज कवर के साथ आज दिनाँक 10.07.2025 को बढ़या बाग मोड़ से गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया ।  
       विदित हो कि वादी रामनरेश यादव पुत्र स्व0 मुनेसर यादव निवासी रसूलपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना दुधारा पर उक्त अभियुक्त व अभियुक्त के पुत्र द्वारा वादी के पौत्र को गाली व धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर देने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत करवाया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना दुधारा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त 01 अदद ब्लेड कागज कवर के साथ आज दिनाँक 10.07.2024 को गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा गया । 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां