एलयू एलुमिनाई ने पूर्व महामंत्री को किया सम्मानित

एलयू एलुमिनाई ने पूर्व महामंत्री को किया सम्मानित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र एवं वर्ष 1961-62 में छात्रसंघ के महामंत्री रहे  सुरेंद्र विक्रम सिंह से एक भावपूर्ण एवं शिष्टाचार मुलाकात लखनऊ विश्वविद्यालय एलुमिनाई फाउंडेशन की ओर से अनिल सिंह "वीरू" एवं पूर्व जूनियर लाइब्रेरियन, समाजसेवी प्रदीप सिंह "बब्बू", पूर्व छात्र जितेंद्र सिंह ने उनके निज आवास मानस सिटी, इंदिरा नगर,लखनऊ में जाकर की और छात्रावास की पत्रिका युगांतर और अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह,वृक्ष,श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट कर सम्मानित किया।

सुरेंद्र विक्रम सिंह 29 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय एलुमनाई द्वारा आयोजित "महफिले जज्बात-2025"में उपस्थित रहे थे। जयप्रकाश नारायण"जेपी " के सहयोगी और निजी सचिव वर्ष 1964 से उनके आखिरी दिनों तक रहे। अनिल सिंह "वीरू" एवं प्रदीप सिंह "बब्बू" ने उनसे मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और विश्वविद्यालय एल्युमिनाई की ओर से उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।निरंतर आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सभी पुरातन और वर्तमान छात्रों को प्राप्त होता रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां