डायरिया से डरे नहीं सतर्क रहें: डॉ. पिंकी जोवल

डायरिया से डरे नहीं सतर्क रहें: डॉ. पिंकी जोवल

लखनऊ। डायरिया के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश में संचालित डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक डॉ0 पिंकी जोवल ने रवाना किया।

सीएमओ डॉ एनबी सिंह ने कहा कि बारिश और उमस में बच्चा डायरिया की चपेट में कई कारणों से आ सकता है, जैसे- दूषित जल पीने से, दूषित हाथों से भोजन बनाने या बच्चे को खाना खिलाने, खुले में शौच करने या बच्चों के मल का ठीक से निस्तारण न करने आदि से। इसलिए शौच और बच्चों का मल साफ करने के बाद, भोजन बनाने और खिलाने से पहले हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह अवश्य धुलें।    

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, के महाप्रबंधक- बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ0 मिलिंद वर्धन ने कहा कि डायरिया के प्रति समुदाय स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाने और लोगों को ओआरएस और जिंक की महत्ता को भलीभांति समझाने के लिए पूरे प्रदेश में 16 जून से 31 जुलाई तक वृहद स्तर पर स्टॉप डायरिया कैम्पेन चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके तहत जिलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं भी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही हैं।

इस मौके पर अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 शारदा चैधरी, जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी इंदिरानगर के अधीक्षक डॉ0 मयंक जलोटे, पीएसआई इंडिया से समरेन्द्र बेहरा, अमित कुमार, मीनाक्षी दीक्षित, अनिल द्विवेदी, प्रवीण दीक्षित, मनोज कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां