मदद का वादा कर मुकर गया आरोपी

साइकिल सवार को बाइक ने टक्कर मारी

मदद का वादा कर मुकर गया आरोपी

लखनऊ। सरोजनी नगर में एक साइकिल सवार को बाइक से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना 21 मई की सुबह 8:30 बजे की है। सूरजपल्ली निवासी बुद्धीलाल साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। श्याम नर्सरी के सामने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल यूपी 32 एनवाई 7177 ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में बुद्धीलाल घायल हो गए और उनकी साइकिल भी टूट गई। उनके बेटे जितेंद्र कुमार गौतम ने एम्बुलेंस से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार ने जितेंद्र से कोई कानूनी कार्रवाई न करने की गुजारिश की। साथ ही इलाज खर्च के लिए 25 हजार रुपए और नई साइकिल देने का वादा किया।

आरोपी ने अपना वादा नहीं निभाया। न तो उसने पैसे दिए और न ही नई साइकिल दी। इसके बाद जितेंद्र ने बाइक नंबर के आधार पर सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां