सावन की तैयारियों को लेकर डीएम-जेसीपी का दौरा

नगर निगम को मंदिर मार्ग पर लाइटें दुरुस्त करने के निर्देश

सावन की तैयारियों को लेकर डीएम-जेसीपी का दौरा

  • मनकामेश्वर मंदिर और पारा मंदिर का निरीक्षण किया

लखनऊ। सावन महीना आते ही प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसे लेकर डीएम और ज्वाइंट सीपी ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा मंदिर का निरीक्षण किया। मनकामेश्वर मंदिर पहुंच कर डीएम ने मंदिर तक के मार्ग सहित परिसर का भ्रमण किया। नगर निगम को निर्देश दिए गए की मंदिर के पहुंच मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट लगी की चेकिंग की जाए। खराब लाइटों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए हैं। मनकामेश्वर मंदिर और पारा मंदिर का निरीक्षण कर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम ने बताया कि सावन के पर्व को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है। जिसके लिए बंधे के नीचे के रोड पर वाहनों  का आवागमन प्रतिबंधित होता है, केवल पैदल ही आवागमन होता है।  गेट से मंदिर तक बैरीकेडिंग करके महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइन लगवा कर दर्शन कराया जाता है। स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय करते हुए पार्किंग स्थलों को चिन्हित करते हुए पार्किंग प्लान और क्राउड मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।  मंदिर के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था और मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम पेयजल के टैंकरों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए।

मनकामेश्वर मंदिर के निरीक्षण के बाद डीएम ने बुद्धेश्वर मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी पारा ने बताया कि चौराहे से मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन पैदल होता है। गेट नंबर 1 से एंट्री और गेट नंबर 3 से निकास है। प्रवेश गेट पर महिला पुरुष की अलग अलग लाइन लगा कर प्रवेश दिया जाता है। डीएम ने जोनल अधिकारी नगर निगम को साफ सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 

नगर निगम जोनल अधिकारी ने बताया कि सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने को 14 टीमें तैनात की गई हैं। एसडीएम सदर ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित जिला प्रशासन कैम्प कार्यालय में पुलिस और जिला प्रशासन का संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। डीएम ने निर्देश दिए गए की यदि अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता है, तो आंकलन कर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे यथाशीघ्र लगाए जाए। मंदिर प्रांगण में कुछ पंखे कार्यशील नहीं थे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां