प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पत्रकार हित के तमाम मुद्दों पर संवाद किया। 

कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने प्रदेश में एक दिन में हुए रिकार्ड पौधरोपण के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और अभिनंदन स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर पौधा भेंट किया। पदाधिकारियों ने इस दौरान गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही प्रेस क्लब सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड, जरूरतमंद सदस्यों के लिए रियायती दर पर आवास की व्यवस्था आदि मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। 

मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर को सकारात्मक बताते हुए समाधान का आश्वासन दिया और उम्मीद जताई की कार्यकारिणी पत्रकारों के हित में बेहतर कार्य रहेगी। सीएम योगी से मुलाकात करने वालों में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार पाण्डेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय व विवेक कुमार शामिल रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां