अभियोजन शाखा के कार्यों की समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 10.07.2025 को पुलिस कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह * द्वारा जनपद के समस्त पैरोकारों, कोर्ट मोहर्रिर व थानों पर न्यायालय से संबंधित आर्डर बुक देखने वाले कर्मियों की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी के दौरान सेशन व लोअर कोर्ट के समस्त पैरोंकारों को न्यायालय से निर्गत होने वाली आदेशिकाओं एवं अपेक्षित समस्त आख्या / सूचनाओं को नियत तिथि पर न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में आपरेशन शिकंजा, टाप-10, महिला संबंधी अपराधों, पाक्सो एक्ट, एक्शन प्लान व अन्य विचाराधीन वादों में साक्षियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर प्रभावी पैरवी हेतु निर्देशित किया गया । न्यायालय में लोक अभियोजक एवं अभियोजन अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया । पैरवी रजिस्टर, काज लिस्ट, जमानत सूचना रजिस्टर, रिमांड रजिस्टर, न्यायालय आर्डर बुक आदि को अध्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिये गये । न्यायालय द्वारा जारी किये जाने वाले प्रत्येक प्रासेस का समयबद्ध तामीला कराकर नियत तिथि पर न्यायालय में उपलब्ध कराने हेतु हिदायत दी गयी । इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पैरोकारों से कार्य सरकार के दौरान आ रही परेशानियों की विस्तृत जानकारी कर उन्हें दूर करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया । महोदय द्वारा अभियोजन शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मियों से किसी महत्वपूर्ण मुकदमे से संबंधित साक्षियों की किसी कारण से गवाही न हो पाने की स्थिति पैदा हो रही हो तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक या हमें तत्काल अवगत कराने हेतु बताया गया । पैरवी रजिस्टर व काज लिस्ट अध्यावधिक करने तथा थानों में पेंडिंग सीएस / एफआर की सूची तत्काल उपलब्ध कराने तथा कोर्ट मुंशियों से सामंजस्य स्थापित कर 07 दिवस के अंदर सभी को न्यायालय में दाखिल करने का भी निर्देश दिया । गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक मानिटरिंग सेल जय प्रकाश दूबे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
टिप्पणियां