एलएलबी छात्र की दुर्घटना में मौत

कानपुर रोड पर पिकअप ने मारी टक्कर

एलएलबी छात्र की दुर्घटना में मौत

लखनऊ। एलएलबी छात्र की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह किताबें खरीदकर घर लौट रहा था। रास्ते में उसे पिकअप ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने छात्र को पास के अस्पताल में पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास कानपुर रोड पर बुधवार शाम हुआ। छात्र शोभित सिंह लखनऊ शहर से किताबें लेकर बाइक से लौट रहा था। सामन से आ रही नीले रंग की ओम लॉजिस्टिक पिकअप यूपी 27 बीटी 8223 ने उसे टक्कर मार दी। 

हादसे में घायल हुए शोभित को राहगीरों ने सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। परिजन उसे बिजनौर स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐन गांव निवासी मृतक के भाई समीर सिंह ने बताया कि शोभित सरोजनी नगर के गौरी स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी का छात्र था। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। 

मृतक के भाई ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और तेज रफ्तार में दुर्घटना करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां