गोल मार्केट और चौक में गंदगी देख भड़कीं मेयर

गोल मार्केट और चौक में गंदगी देख भड़कीं मेयर

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन के मौके पर नगर निगम ने स्वच्छता अभियान चलाया। मेयर सुषमा खर्कवाल ने हजरतगंज में महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई कर अभियान की शुरुआत की। 'इसके बाद हजरतगंज चौराहे पर झाड़ू लगाई। इस दौरान मेयर ने शहर में निरीक्षण भी किया। कई जगहों पर स्थिति सही मिली, जबकि कई जगहों पर गंदगी मिलने पर मेयर भड़क गईं।

नगर निगम के जोन-6 के चौक इलाके में मेयर सुषमा खर्कवाल निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान एक दुकान के आगे गंदगी का अंबार देखने को मिला। इस पर मेयर भड़क गई। उन्होंने जोनल अधिकारी और जोनल सेनेटरी अधिकारी को गंदगी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जोन- 3 में गोल मार्केट चौराहे के पास निशातगंज पुल के नीचे गंदगी मिली। ज़ेडएसओ और एलएसए के कर्मचारियों को मौके पर ही मेयर ने फटकार लगाई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां