पति की मौत के बाद परिवार रजिस्टर ने दे रहे कर्मचारी

राजनीतिक दबाव के कारण महिला को नहीं मिल रहा न्याय

पति की मौत के बाद परिवार रजिस्टर ने दे रहे कर्मचारी

  • महिला का आरोप जमीन व मकान हड़पने के लिये रची जा रही साजिश

गोसाईंगंज। गोसाईंगंज के इचवालिया गांव में रहने वाले नौमिलाल की मौत बीते 5 जुलाई को रात लगभग 10:30 बजे हो गई। 6 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उसके बाद से मृतक की पत्नी शकुंतला देवी अब मृत्यू प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्ट्रर की नकल नकल पाने के लिए पंचायत अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। 

पीड़िता का कहना है कि उसके बाद जब 7 जुलाई 2025 को ग्राम प्रधान हरी सिंह से मृतक सर्टिफिकेट के लिए संपर्क किया तो उन्होंने प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया, फिर जब ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल से संपर्क किया तो उन्होंने बोला कि जब तक प्रधान प्रमाण पत्र नहीं देंगे तब तक हम मृत सर्टिफिकेट नहीं दे सकते।

 उसके बाद जब हमने परिवार रजिस्टर नकल के लिए बोला तो उन्होंने बहाना बनाते हुए बोला कि हम शुक्रवार से पहले नहीं दे पायेंगे। पीड़िता का आरोप है कि उंसके पति की जमीन व मकान हड़पने के लिए राजनैतिक दबाव के कारण नही दे रहे है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां