सिविल चिकित्सालय निदेशक से कर्मचारी मोर्चा ने की मुलाकात

सिविल चिकित्सालय निदेशक से कर्मचारी मोर्चा ने की मुलाकात

लखनऊ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय की निदेशक डॉ.कजली गुप्ता के पदग्रहण के बाद गुरुवार को सिविल चिकित्सालय कर्मचारी मोर्चा द्वारा शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया गया। डॉ कजली गुप्ता ने डॉ सुनील भारती की सेवानिवृत्ति के पश्चात कार्यभार ग्रहण किया है। 

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में सभी संवर्गों के प्रतिनिधि शामिल रहे। मोर्चा के पदाधिकारियों ने निदेशक का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। मोर्चा के संरक्षक एवं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, मोर्चा के अध्यक्ष एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडे, मंत्री विवेक तिवारी ने आशा व्यक्त की है कि नवनियुक्त निदेशक के सजग नेतृत्व में सिविल चिकित्सालय सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और मरीजों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही कर्मचारियों , अधिकारियों और चिकित्सालय प्रशासन के बीच बेहतर सामंजस्य का माहौल बना रहेगा।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी फार्मेसी दया शंकर पांडे, उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला, अजय कश्यप,चतुर्थ श्रेणी महासंघ के राजेंद्र दुबे , संगठन मंत्री रविंद्र यादव, जावेद, फिजियोथेरेपिस्ट विवेक तिवारी,एक्सरे टेक्नीशियन जे के निगम, चालक रिजवान अहमद, चीफ फार्मेसिस्ट आनंद प्रकाश मिश्रा,फार्मेसिस्ट रजनीश पांडे, सुरक्षा प्रभारी प्रदीप तिवारी, टेक्निकल प्रभारी धीरज रावत अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां