लखनऊ स्टेशन पर धरे गये खानपान के अवैध वेंडर

लखनऊ स्टेशन पर धरे गये खानपान के अवैध वेंडर

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम ने रेल सुरक्षा बल आरपीएफ के सहयोग से लखनऊ स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 06 पर गाड़ी संख्या 11124 में अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त जांच अभियान चलाया।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल 5 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए, जो बिना किसी वैध अनुमति या प्राधिकार पत्र के गाड़ी में निम्न गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ बेच रहे थे । पकड़े गए वेंडरों को उनके पास से बरामद खाद्य सामग्री सहित आवश्यक कार्रवाई हेतु रेल सुरक्षा बल को सौंप दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां