दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ

दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ

संत कबीर नगर , 03 जुलाई।अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना के अंतर्गत दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम  का उद्घाटन होटल शिवोय रेजीडेंसी संतकबीर नगर के सभागार में फीता काटकर मुख्य अतिथी विनय शंकर पांडेय चार्टर्ड एकाउंटेंट के द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज मिश्र सभासद नगर पालिका परिषद खलीलाबाद, समाजसेवी महेश शुक्ल, दयानिधि त्रिपाठी पत्रकार उपस्थित रहे।तदोपरांत उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर आयोजक कम्पनी के निदेशक मण्डल के द्वारा किया गया। 
उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विनय शंकर पांडेय सीए ने कहा कि इस प्रकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेकर हस्तशिल्पियाँ अपने उत्कृष्ट उत्पाद का विपणन कर सकती हैं हस्तशिल्प के उत्पादों के विपणन हेतु यह एक उत्कृष्ट प्लेटफार्म है एक सफल हस्तशिल्पी बनकर अपना, समाज का एवं देश का विकास करें। साथ ही मुख्य अतिथि ने हस्तशिल्पियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। आगे उन्होंने कहा कि सदियों से भारत की पहचान हस्तशिल्प के कारण अद्वितीय हुआ करती थी जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विकासशील स्थिति में पहुच चुका है जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था एवं शिल्पियों के आर्थिक स्तर के उत्थान में काफी योगदान रहा है। इस प्रकार के हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम से हस्तशिल्पियों को स्वावलंबन के साथ साथ इस कला का पुर्ण रूप से वाणिज्यिक उपयोग कर सफल उद्यमी बन जीवन स्तर को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
उक्त अवसर पर कंपनी के निदेशक नसीरुंनिशा बताया कि कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प  वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित एवं महाराजगंज हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड महाराजगंज के द्वारा आयोजित 20 चयनित हस्तशिल्पियों हेतु यह दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम एनएचडीपी के अधीन ए0एच0वी0बाई योजना के अंतर्गत महराजगंज के हस्तशिल्पियों के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों के हस्तशिल्पियों हेतु संचालित है तथा यह कार्यक्रम दस दिवसीय है जो कि अनवरत दिनांक 03 जुलाई से प्रारंभ होकर 12 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक ने कार्यक्रम की परिभाषा उसके लाभ तथा उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया तथा शिल्पियों को इससे लाभान्वित हो कर एक सफल शिल्पी एवं उद्यमी बन कर अपना खुद का कारोबार शुरू कर अपने आर्थिक स्तर में वृद्वि करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर आकाश त्रिपाठी, निदेशक मण्डल, समाज सेवी रियाज अहमद बिपिन गोस्वामी सहित अनेकों गड़मान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी एवम पत्रकार/छायाकार बंधु उपस्थित रहे।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां