राजस्थान लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कानपुर टीम का गुडवर्क

नेपाल के पशुपतिनाथ व प्रयागराज होकर वापस लौट रही थी बस

राजस्थान लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कानपुर टीम का गुडवर्क

डीएम कानपुर ने कराई वैकल्पिक बस की व्यवस्था, यात्री हुए सकुशल रवाना

  • डीएम बूंदी ने त्वरित सहयोग के लिए जिला प्रशासन कानपुर का जताया आभार
  • आरटीओ प्रवर्तन कानपुर ने लिया त्वरित संज्ञान, एआरटीओ ने संभाला मोर्चा

कानपुर नगर। गुरुवार सुबह कानपुर नगर में उस समय हलचल मच गई जब एक यात्री बस अचानक हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राजस्थान के बूंदी से चली यह बस नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर और प्रयागराज होकर वापस लौट रही थी। हादसे के वक्त बस में 42 यात्री सवार थे। जैसे ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी कानपुर जितेन्द्र प्रताप सिंह को मिली, उन्होंने बिना समय गंवाए पूरी प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय कर दिया। न केवल घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, बल्कि सभी यात्रियों को हर संभव सहायता पहुंचाकर सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना भी किया गया।

आरटीओ प्रवर्तन कानपुर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही उन्हें सुबह उक्त हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने शीघ्र ही अपनी प्रवर्तन टीम को दुर्घटनास्थल की ओर रवाना किया और निरंतर स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुए फीडबैक लेते रहे।

एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां के मुताबिक बस संख्या एमपी 70जेडबी9876 के ड्राइवर को अचानक नींद आ जाने के कारण बस हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसका टायर फट गया। सौभाग्यवश किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन चालक और परिचालक को हल्की चोटें आईं जिन्हें पीआरवी 4707 द्वारा तत्काल एंबुलेंस से काशीराम अस्पताल रामादेवी भिजवाया गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी जिले के जिलाधिकारी अक्षय गोदारा ने कानपुर नगर डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह से संपर्क किया। डीएम कानपुर ने तत्काल स्थिति को गंभीरता से लिया और एडीएम सिटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजा। घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि मानवीय आधार पर हर आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराई। 

bus02

यात्रियों को नाश्ता-पानी उपलब्ध कराया गया और वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह स्वयं पूरे घटनाक्रम पर निगरानी बनाए रहे और पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे। डीएम कानपुर ने कहा कि यात्रियों की मदद करना केवल प्रशासनिक कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां