अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त
On
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 03.07.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* द्वारा आगामी पर्व मोहर्रम व सावन/काँवड़ के दृष्टिगत जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी मेंहदावल * सर्वदवन सिंह* की उपस्थिति में मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना बेलहरकला क्षेत्रान्तर्गत लोहरसन में पैदल गश्त किया गया । पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये । गश्त के दौरान थानाध्यक्ष बेलहरकला श्याम मोहन सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 00:07:08
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित एक ढाबे में एमएससी की छात्रा अल्का बिंद की नृशंस हत्या के मामले...
टिप्पणियां