बेकाबू कार ने महिला को रौंदा

बेकाबू कार ने महिला को रौंदा

लखनऊ। मड़ियांव इलाके में बेकाबू कार की टक्कर से बेटी की दवाई लेने जा रही महिला की मौत हो गई। जबकि पति और बेटा गंभीर घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। मौके से कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

मड़ियांव स्थित फैजुल्लागंज निवासी रंजीत गुप्ता बुधवार रात करीब 9 बजे अपनी पत्नी शिवानी और बेटे युवान को लेकर 6 महीने की बेटी काव्या की दवाई लेने के लिए डॉक्टर के पास जा रही थे। भाई आकाश ने बताया कि मोहिबुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे थे तभी रास्ते रास्ते में तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिवानी और गोद में बैठी बेटी गिर गईं। कार चालक ने टक्कर के बाद रोकने की बजाय उसके सिर पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। वहीं रंजीत और बेटा युवान बाइक गिरने से गंभीर घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। शिवानी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। भाई आकाश ने बताया कि रंजीत घर के पास ही फास्ट फूड का ठेला लगाता है। पुलिस से सीसीटीवी की मदद से घटना की जांच की मांग की हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां