मेटा अलर्ट पर 15 मिनट में पहुंची पुलिस, युवक की बचाई जान
विगत ढाई वर्षो में 1100 से अधिक आत्म हत्याएं पुलिस ने रोकी
आजमगढ़ के युवक ने युवक व युवती की फोटो इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर फांसी लगाने की कहीं थी बात
- बीती रात्रि एक बजे युवक ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी प्रणाली और मेटा कंपनी (इंस्टाग्राम/फेसबुक) के बीच सहयोग से एक बार फिर एक युवक की जान बच गई। घटना आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र की है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की मंशा जताते हुए एक पोस्ट साझा की।
युवक ने एक लड़की और लड़के की तस्वीर के साथ लिखा, यह लड़की मुझसे प्यार करती थी, लेकिन अब धोखा दे रही है। मेरी मौत की वजह यही दोनों होंगे। बीती देर रात एक बजे मेटा कंपनी द्वारा इस पोस्ट की जानकारी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल से दी गई।
डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आजमगढ़ पुलिस को भेजी गई। पवई थाना पुलिस की टीम मात्र 15 मिनट में युवक के घर पहुंच गई और परिजनों की मदद से उसे आत्महत्या करने से पहले ही रोक लिया। युवक ने पंखे में फंदा डाल लिया था, लेकिन पुलिस और परिवार की तत्परता से समय रहते उसकी जान बच गई।
काउंसलिंग के बाद युवक ने दोबारा ऐसा कदम न उठाने का वादा किया। बताया गया कि युवक बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र है और प्रेम प्रसंग में निराश होकर अवसाद में चला गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में यूपी पुलिस और मेटा के बीच बनी साझेदारी के तहत यदि कोई सोशल मीडिया पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट करता है, तो मेटा कंपनी तुरंत अलर्ट भेजती है। इसी व्यवस्था के तहत 01 जनवरी 2023 से 30 जून 2025 के बीच 1107 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।
टिप्पणियां