आपत्तिजनक चैट बनी युवक की मौत का कारण
महोली इलाके के इमलिया गांव निवासी की सीतापुर शहर में हत्या
08 घंटे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण
04 अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर। गुरुवार की सुबह थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बोलेरो में मिले 35 वर्षीय युवक का शव पाया गया। जांच बढी तो पुलिस अधीक्षक ने की घटना के संबंध में 05 टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता 1. आशीष कुमार उर्फ शिवा पुत्र अरविन्द कुमार 2.रुपम भारती पुत्र राम खेलावन 3.अनुज मिश्रा पुज्ञ सुशील कुमार 4.मुस्कान पत्नी आशीष कुमार निवासीगण ग्राम बाल्दा थाना कोतवाली नगर सीतापुर को बाल्दा रोड कालोनी निकट मस्जिद के पास से समय 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया है।
बता दें गुरुवार सुबह करीब 8. बजे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जिला अस्पताल के बगल में सफेद रंग की बोलेरो UP 34 AB 6270 में पिछली सीट पर एक आदमी का शव मिला था, सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था एवम् प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 188/25 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत करते हुए घटना में सलिंप्त सभी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर निशानदेही पर एक अदद आला कत्ल डंडा, त्रिशूल टूटा हुआ तीन टुकड़े में पीतल तथा मृतक का मोबाइल व उसका हाफ पैंट बरामद किया गया है। अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ शिवा एवं मृतक जितेन्द्र पासी उर्फ अमित कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र रामकिशोर निवासी इमिलिया थाना महोली जनपद सीतापुर के बीच में आपत्तिजनक चैट जरिये व्हाट्सएप हो रही थी जो अभियुक्त के फोन में मिली है। उन्हीं आपत्तिजनक चैट के क्रम में मृतक जितेन्द्र अभियुक्त आशीष कुमार से मिलने यहां पर आया था जिसमें किसी बात पर इन लोगों के मध्य कहासुनी हो गयी। आशीष तथा आशीष की पत्नी मुस्कान, रुपम और अनुज द्वारा जितेन्द्र के साथ मारपीट की गयी, जिससे जितेन्द्र को गम्भीर चोटें आयी। मृतक जितेन्द्र को आशीष व उसकी पत्नी मुस्कान के कहने पर रुपम और अनुज द्वारा मृतक की बोलेरो में बैठाकर वापस आशीष के घर छोड़कर चले गये । साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया जा रहा है।
संबंधित अभियोग- मु0अ0सं0105/2025 धारा 105 BNS थाना कोतवाली नगर सीतापुर
पुलिस टीम– प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला, उ0नि0 हर्षित सिंह ,उ0नि0 अश्मित कुमार, हे0का0 मदन पाल सिंह , का0 प्रिन्स तोमर, का0 रवि सिंह ,का0 दीपक बंगा, महिला आरक्षी नेहा सागर शामिल रहे।
टिप्पणियां